सरकार ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे कोविड-19 से मरने वालों की दर एक प्रतिशत से कम करने के उपाय करें। कैबिनेट सचिव ने आज उन नौ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की, जहां इससे मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। ये राज्य हैं–महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा आंध्र प्रदेश। देश में पिछले दो सप्ताह में कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 89 प्रतिशत रोगी इन्हीं प्रदेशों के हैं।
बैठक के दौरान इन प्रदेशों से कनटेंमेंट जोन बनाने, संक्रमितों के सम्पर्क का पता लगाने और उनकी निगरानी की प्रभावी व्यवस्था करने को कहा गया। उन्हें यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया कि कम से कम नए पॉजिटिव मामलों के सम्पर्क में आने वालों का 72 घंटे के भीतर पता लगाकर उनकी जांच की जाए।